केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का आज दिल्ली में चक्काजाम
नई दिल्ली: भाजपा आज केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ चक्का जाम करने वाली है। शहर भर में 15 अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तय प्रोग्राम के आधार पर आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता अक्षरधाम रोड पर, पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर विकास मार्ग के कार बाजार में और दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी दयाराम चौक पर चक्का जाम की अगुवाई करेंगे। इनके अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और विधायक भी विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहेंगे।
भाजपा का कहना है कि वैसे तो सीएम केजरीवाल शराबबंदी पर बड़ी- बड़ी बातें करते हैं लेकिन इस वक्त राजधानी को शराब नगरी बनाने में तुले हुए हैं। उनकी नई नीति के तहत करीब 850 शराब की नई दुकानें दिल्ली में खुलने वाली हैं, जो कि रिहायशी इलाकों, धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के पास खुलेंगी और इससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी और इसी वजह से उसमे आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ चक्का जाम करने का ऐलान किया है।
आज दिल्ली में चक्का जाम
भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यदि नई शराब की दुकानें गैर-अनुरूप क्षेत्र में हैं या मास्टर प्लान या निगम कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं या शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों के पास हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाएगा।
तो वहीं आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आबकारी नीति के खिलाफ राजधानी भर के युवाओं, महिलाओं, संतों और अन्य लोगों से 15 लाख हस्ताक्षर एकत्र करेंगे और उन्हें देश के राष्ट्रपति को सौंपेंगे। फिर भी नई नीति वापस नहीं ली गई तो हमारा विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा, केजरीवाल सरकार की मनमानी यूं ही नहीं चलेगी, सरकार की नई आबकारी नीति दिल्ली मास्टर प्लान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही हैं, जिसका विरोध भाजपा कर रही है।