अजब-गजब
अक्षय ने ना की होती वो ‘गलत हरकत’ तो आज रवीना होतीं उनकी पत्नी!

किसी भी रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है, जब दोनों पार्टनर में से कोई भी एक जरा सा बहक जाए तो फिर तमाम उम्र के लिए बस एक कसक रह जाती है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन के प्यार का किस्सा भी कुच ऐसा ही है। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद जचते थे, दोनों के इश्क के किस्से हर तरफ थे। दोनों बस शादी करने ही वाले थे, कि एक रात ने हमेशा के लिए सबकुछ बदल दिया।

1996 में जब दोनों ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग कर रहे थे, तो कई बार दोनों की शादी की अफवाह भी उडी। शादी की खबर तो अफवाह थी लेकिन ये हकीकत थी कि इसी दौरान दोनों सबसे छुपकर मंदिर में सगाई कर ली। रवीना ने फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया क्योंकि अक्षय नहीं चाहते थे कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करें। सब ठीक चल रहा था कि इसी बीच ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की करीबी की खबरें आईं।

बॉलीवुड की गलियों से कभी भी पूरा सच सामने नहीं आता, उसमें कुछ अटकलें तो कुछ अफवाहें होती हैं। प्रशंसकों को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था, लेकिन सामने आई अलगाव की खबर। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, बहुत सी बातें कही गईं। कई सच तब सामने आए जब इस रिश्ते की कई परतों को उघेड़ा खुद रवीना टंडन ने। उन्होंने अलगाव से उबरने के बाद अक्षय के बारे में कई खुलासे किए।
रवीना टंडन ने अक्षय से रिश्ते को लेकर कई साक्षात्कारों में खुलकर बात की। रवीना ने कहा कि किसी भी रिश्ते में विश्वास से ज्यादा कुछ नहीं होता। रवीना ने कहा कि वो अक्षय के लिए अपना करियर छोड़ने को तैयार हो गईं लेकिन उनके साथ धोखा हुआ।
रवीना ने यहां तक कि कहा कि अक्षय उनसे कई लड़कियों से सगाई कर चुके थे। वो फिल्मी करियर पर असर ना पड़े इसलिए बात को छुपाने के लिए कहते थे। अलगाव के बाद दोनों धीरे-धीरे अपने रास्ते पर चल पड़े।
अक्षय कुमार ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की। वहीं रवीना ने अनिल थडानी से शादी की। आज दोनों अपने-अपने परिवार के साथ खुश हैं। इसके बावजूद 90 के दशक को याद करते हुए सिनेप्रेमी उनके प्यार के किस्से को आज भी याद करते हैं।