मप्र में कोरोना के 1,033 नए मामले, फिलहाल लॉकडाउन नहीं
भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के एक हजार 33 नए मामले सामने आने के बीच राज्य में लॉकडाउन लगाने या बाजारों को बंद करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
राज्य के गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार 33 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या दो हजार 475 हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर 1.47 फीसदी और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन लगाने और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने और दिशानिदेशों का उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।