104 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की ऑस्ट्रेलिया ने
मल्टीमीडिया डेस्क। ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को होबार्ट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपने 104 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की।
ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में 16 बल्लेबाज (दोनों पारियों को मिलाकर) सिंगल डिजिट (एकल संख्या) में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ अपने 102 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले उसके साथ ऐसा 1912 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुआ था।
होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 85 रनों पर सिमटी। इस पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ (48 नाबाद) और जो मैनी (10) दोहरी रन संख्या में पहुंचे। लेकिन स्मिथ 48 रनों पर नाबाद रहे। इसके चलते इस पारी में 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 161 पर समाप्त हुई। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर (45), उस्मान ख्वाजा (64) और स्टीव स्मिथ (31) दोहरी रन संख्या में पहुंचकर आउट हुए। जोस हेजलवुड 0 रन पर नाबाद रहे, इस वजह से इस पारी में 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए और कंगारू टीम ने अपने 104 वर्ष पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।