उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 105 नये मरीज मिले, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 2,082

उप्र : बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 105 नये मरीज मिले, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 2,082

लखनऊ : प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 105 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 98 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। काफी दिनों बाद नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,082 हो गई है। नये मामलों में इजाफा होने के कारण पिछले चौबीस घंटे में एक्टिव केस बढ़े हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना, नवनीत सहगल ने मंगलवार को बताया कि अब तक कुल 5,92,901 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,09,870 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 3,15,05,760 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,723 क्षेत्रों में 5,12,010 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,85,000 से अधिक घरों में 15,28,81,687 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोई समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक प्रदेश सरकार लगभग 18.44 करोड़ व्यक्तियों की या तो जांच करा चुकी है या उनसे व्यक्तिगत रूप से संक्रमण के लक्षणों का पता लगा चुकी है। इसी रणनीति का परिणाम है कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या काफी कम है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना जांच में कमी नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब कंटेनमेंट जोन कम होकर 871 हो गए हैं। इनमें कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,931 है। लोगों से अपील है कि कुछ राज्यों की तरह यहां संक्रमण में इजाफा न हो, इस​के लिए सतर्कता बरतना जारी रखें और सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक अपना टीकाकरण कराएं।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— टूलकिट मामला : निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर 9 को होगी सुनवाई – Dastak Times

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button