ब्रेकिंगराष्ट्रीय

10वीं पास के लिए रेलवे में 3553 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि छह फरवरी

नई दिल्ली : रेलवे में नौकरी करने का बड़ा मौका है। रेलवे बोर्ड ने 10वीं पास युवाओं के लिए 3 हजार 553 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी, गुरुवार है। ट्रेंड अपरेंटिस के लिए ये भर्तियां होना हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की शुरुआत 7 जनवरी, 2020 से हुई थी और आखिरी तारीख छ: फरवरी, 2020 शाम 5:30 बजे तक है। 18 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है। वहीं एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद आवेदन स्कीकार नहीं किया जाएगा। इसी तरहग डाक विभाग ने असम सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद पर भर्तियां शुरू की हैं।

कुल 919 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 09 फरवरी 2020 है। जिन पदों पर भर्तियां हो रही हैं, उनमें अनारक्षित के लिए 439 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 75 पद, ओबीसी के लिए 231, एससी के लिए 50, एसटी के लिए 87 और दिव्यांग के लिए 37 पद रिक्त रखे गए हैं। आवेदन फीस 100 रुपए है। न्यूनतम आयुव 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वालों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button