राष्ट्रीयलखनऊ

11 नगर पंचायतों को 317.50 लाख रुपये जारी

up governmentलखनऊ। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में आदर्श नगर योजनान्तर्गत प्रदेश की ग्यारह नगर पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु पूर्व में जारी की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यों के लिये तथा इन नगर पंचायतों के द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं के आधार पर विभिन्न कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुये 317.50 लाख (तीन करोड़ सत्रह लाख पचास हजार) रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद की बरसाना नगर पंचायत को 25 लाख रुपये, जौनपुर जनपद की केराकत नगर पंचायत को 32.50 लाख रुपये, झांसी जनपद की मोंठ नगर पंचायत को 22.50 लाख रुपये, बरेली जनपद की सेंथल नगर पंचायत को 60 लाख रुपये, ललितपुर जनपद की महरौनी नगर पंचायत को 15 लाख रुपये, उन्नाव जनपद की मोहान नगर पंचायत को 10 लाख रुपये तथा उन्नाव की ही न्योतनी नगर पंचायत को 45 लाख रुपये व मौरावां नगर पंचायत को 45 लाख रुपये, मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर नगर पंचायत को 17.50 लाख रुपये तथा बुढ़ाना नगर पंचायत को 20 लाख रुपये, मेरठ जनपद की किठौर नगर पंचायत को 25 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न शासनादेशों द्वारा निर्गत की गयी है। प्रदेश की इन नगर पंचायतों के चालू कार्यों एवं विकास हेतु आवंटित इस धनराशि को प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम लखनऊ द्वारा पी0एल0ए0/डिपाजिट खाते से आहरित कर सम्बन्धित निकायों को योजनान्तर्गत खुले खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा। सम्बन्धित नगर पंचायतें अपने आदर्श नगर योजना के खाते का विवरण तत्काल प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी तथा अवमुक्त धनराशि का व्यय उन्हीं कार्यांे के लिये किया जायेगा जिसके लिये धनराशि स्वीकृत की गयी है।

Related Articles

Back to top button