राष्ट्रीय

11 विशेषज्ञ डॉक्टर गैपियो अवॉर्ड्स से हुए सम्मानित

नई दिल्ली : गैर लाभ संगठन द ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ फिज़िशियन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (गैपियो) जो दुनियाभर से भारतीय मूल के 1.4 मिलियन चिकित्सकों को एक ही मंच पर लेकर आता है, ने बारहवें सालाना कॉन्ग्रेस का वर्चुअल आयोजन किया। सम्मेलन में यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मध्यपूर्व, अफ्रीका, यूएई, भारत एवं अन्य देशों से 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार समारोह के दौरान ग्यारह युवा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्वास्थ्यसेवाओं में सुधार लाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री, मनसुख मंडाविया इस मौके पर मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे गैपियो के बारहवें सम्मेलन के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। पिछले सालों के दौरान, भारतीय चिकित्सक उन देशों के अम्बेसडर बन चुके हैं, जहां वे काम करते हैं। कोविड-19 के दौरान हमारे चिकित्सकों और शोधकर्ताओं ने दुनियाभर के लोगों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया है। भारत चिकित्सा क्षेत्र के डिजिटलीकरण के लिए अथक प्रयास कर रहा है। जल्द ही हम टेलीकन्सलटेशन प्लेटफॉर्म की शुरूआत करेंगे, ताकि दुनिया भर से मरीज़ भारतीय चिकित्सकों की कन्सलटेशन सेवाओं का लाभ उठा सकें।

संस्थापक अध्यक्ष- गैपियो एवं चेयरमैन अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने कहा, भारतीय चिकित्सकों ने महामारी के दौरान एक बार फिर से मानवता के प्रति अपनी सेवा भावना को दर्शाया है। उनके काम ने सुनिश्चित किया कि मानव जाति सदी के इस सबसे मुश्किल संकट से उबर सके। गैपियो के नेटवर्क ने चिकित्सकों को सक्षम बनाया ताकि वे अपनी सेवाएं विभिन्न समुदायों तक पहुंचा सकें। स्वास्थ्यसेवाओं का डिजिटलीकरण जारी है, ऐसे में आधुनिक चिकित्सा तकनीकें एवं क्रॉस-सिस्टेमेटिक अवसरों के नए मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button