अन्तर्राष्ट्रीय

हजारों कैदियों की सजा माफ, हिंसक झड़प में 118 लोगों की हुई थी मौत

न्यूयोर्क: इक्वाडोर की सबसे कुख्यात जेलों में से एक में हुई हिंसक झड़प में 118 लोगों की मौत के बाद सरकार ने हजारों कैदियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने दंगे में शामिल हजारों कैदियों को माफ कर दिया है। बता दें कि इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाक्विल में 27 सितंबर को जेल के अंदर हुए गैंगवार में 118 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 52 लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में पुलिस वाले भी शामिल हैं। दंगे के बाद सेना ने जेल परिसर की को अपने कब्जे में ले लिया था।

गृह मंत्री एलेक्जेंड्रा वेला ने कहा कि जेल के भीतर हुई भीषण हिंसा में 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई थी। दंगे में शामिल कैदियों को राहत देते हुए माफ कर दिया गया है। गृह मंत्री एलेक्जेंड्रा वेला ने बताया कि इस घटना के बाद देश भर की जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देशभर की जेलों में 3600 पुलिस और सैन्य बलों को तैनात किया गया है।

जेल में बंद कैदियों को कानूनी सहायता मुहैया कराने वाले राष्ट्रीय संगठन एसएनएआई के प्रमुख बोलिवर गार्जोन ने कहा कि वह आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या पर अभी कुछ भी नहीं बोल सकते हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इक्वाडोर की जेल व्यवस्था बेहद खराब है। आए दिन यहां की जेलों में हिंसक झड़पें होती रहती हैं। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कैदियों के बीच जेलों में झड़प आम बात है।

Related Articles

Back to top button