फीचर्डराष्ट्रीय

12वीं का छात्र 30 सेकेंड में बनाता था 500 रेलवे टिकट,आखिर हुआ गिरफ्तार

hackers-1452142736इंटर में पढ़ाई करने वालाे छात्र हामिद असरफ को सीबीआई और रेलवे विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर रेलवे की साईट आईआरटीसी को हैक कर पुरे देश को करोड़ो का चूना लगाने का आरोप है। 

सीबीआई की पूछताछ में हामिद ने माना कि वह  आईआरटीसी वेबसाईट को हैक कर तीस सेकेंड में लगभग 500 टिकटों पर हाथ साफ कर लेता था।आम आदमी टिकटों के लिए घंटों लाईन में लगा रहता है पर उसकी बारी आने से पहले ही कुछ सेकेंड में टिकट के दलाल उसके हक को बेच देते है। 

जानिए पूरा माजरा

हामिद अपनी बुआ के घर से ही अपने इस काम को अंजाम दे रहा था। वह इस काम को अकेला नहीं कर रहा था बल्कि उसने पूरे देश में अपना जाल फैला रखा था। देश में  उसके लगभग पांच हजार सेंटर चल रहे हैं।  हामिद ने अमित नाम से बैंक अकाउंट बनाकर उससे ही अधिकतर ट्रांसजेक्सन किया करता था।

हामिद के पास से सीबीआई ने दस लैप्टाप, 80 सिम, 16 बैंक के एटीएम और उसके खाते से करीब 40 लाख रूपये बरामद किए हैैं।

 इतना ही नहीं हामिद इतना शातिर है कि उसने आईआरटीसी की डुप्लीकेट साफ्टवेयर तक बना डाला और उसे अपनी नटवरलाल टीम को बेच दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा टिकटों को वह खरीद सके।

गौरतलब है कि आईआरटीसी टिकट बनाने में करीब एक मिनट का समय लेती है लेकिन हामिद असरफ महज तीस सेंकेड में ही सारे टिकट निकाल लेता। हामिद के पीछे सीबाआई काफी दिनों से पड़ी थी लेकिन उसकी लोकेसन ट्रेस नहीं हो पा रही थी।

सीबीआई की टीम को कई दिनों से उसकी तलाश थी पर सही से उसकी लोकेशन पकड़ में नहीं आ रही थी। पर आखिरकार वह हत्थे चढ़ ही गया। 

 

Related Articles

Back to top button