12वीं पास ग्राम अधिकारी के पद में चुने गए इंजीनियर, एमबीए
गांधीनगर। देश में बेरोजगारी की क्या स्थिति है, इसकी बानगी पेश करती है गुजरात में ग्राम अधिकारी के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की डिग्री। 12वीं पास योग्यता वाली इस नौकरी के लिए इंजिनियर, एमबीए, आयुर्वेद जैसी उच्च शिक्षा की डिग्री वाले युवाओं ने आवेदन किया।
क्लास 3 के ग्राम अधिकारी के 2343 पदों के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनमें से कई पोस्टग्रेजुएट हैं। सफल उम्मीदवारों में 950 इंजिनियर, आयुर्वेद और होम्योपथी के 12 डॉक्टर हैं। इसके अलावा 200 उम्मीदवारों ने एमबीए, एमसीए और बी फार्मा जैसे कोर्स कर रखे हैं।
इनमें से महज 2343 लोगों का ही चयन किया गया। हालांकि, इस पोस्ट के लिए आवेदन करने में अधिकतम योग्यता 12वीं पास रखी गई थी। मगर, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शायद ही ऐसा कोई उम्मीदवार होगा, जिसके पास स्नातक की डिग्री न हो।
नियुक्ति पत्र सौंपते समय उन्हें गुजराक के मुख्यमंत्री रुपानी ने लोगों की भलाई के लिए कठिन परिश्रम करने की नसीहत दी। कई उम्मीदवारों ने कहा कि उन्होंने जितनी पढ़ाई की थी, उस स्तर की नौकरी नहीं मिल रही है।