राज्य

12 की उम्र में जीते है कई सारे ब्यूटी कॉन्टेस्ट, बन सकती है लिटिल मिस यूनिवर्स

मुंबई. भुवनेश्वर की रहने वाली 12 साल की पद्मालया नंदा अमेरिका में ‘Little Miss Universe Beauty Pageant’ काॅन्टेस्ट में भारत को रीप्रेसेंट करेंगी। यह काॅन्टेस्ट अमेरिका के जार्जिया में 31 मई से 6 जून तक चलेगा। सात दिन चलने वाले इस काॅन्टेस्ट में दुनिया भर से 16 कंटेस्टेंट्स के बीच यह मुकाबला होगा।
12 की उम्र में जीते है कई सारे ब्यूटी कॉन्टेस्ट, बन सकती है लिटिल मिस यूनिवर्स
पहले भी जीत चुकी है कई ब्यूटी कॉम्पीटीशन्स…
– पद्मालया नंदा कटक के स्टीवर्ट स्कूल के 8वीं क्लास की स्टूडेंट हैं अाैर ग्रीस में आॅर्गनाइज होने वाली लिटिल मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी।
– पद्मालया का कहना है कि वह दोनों कॉम्पीटीशन को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। जिसके लिए वो अब तक का अपना सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देंगी।
– लिटिल मिस यूनिवर्स में चुने जाने से पहले वह अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट बॉल गाउन, बेस्ट प्री टीन जेएमआई ज्यूरी चॉइस और बेस्ट प्री टीन जेएमआई पीपुल्स चॉइस खिताब भी जीत चुकी हैं।
 
ONGC कर चुका है सम्मान
– भारत की ऑयल एंड गैस लिमिटेड मल्टीनेशनल कंपनी (ओएनजीसी) पद्मालया को उनकी सक्सेसफुल जर्नी के लिए आठ लाख रुपए देकर सम्मानित कर चुका है।
– अमेरिका जाने से पहले उन्होंने उड़ीसा के राज्यपाल एम.सी नजीर और सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात की।
– सीएम से मुलाकात करने के बाद पद्मालया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उन्होंने मुझे कॉम्पीटीशन में चुने जाने के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button