उत्तर प्रदेशराज्य
12 साल बाद सोमवार को मनाई जा रही महाशिवरात्रि
लखनऊ.सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। काशी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, लखनऊ सहित यूपी के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंदिरों में ‘बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ गूंज रहा है। 12 साल बाद इस तरह का संयोग बन रहा है जब शिवरात्रि सोमवार को पड़ी है। सोमवार महादेव की आराधना के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए ये तिथि अपने आप में श्रेष्ठ है। महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि की घनिष्ठा नक्षत्र में मनाई जा रही है।
काशी के देवालयों की है अलग महिमा
काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा के दर्शन और जलाभिसेख के लिए लाखों भक्तो का सैलाब उमड़ा। गौरी केदारेश्वर मंदिर, तिलेभांडेश्वर मंदिरों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। शास्त्रों के अनुसार काशी के देवालयों की अपनी अलग महिमा है। महादेव शंकर कहीं खिचड़ी से प्रकट हुए हैं, तो कहीं ऐसा शिवलिंग है, जो मकर संक्रांति के दिन अपने आप तिल के समान बढ़ जाता है।
लखनऊ में निकली शिव बरात
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, बुद्देश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, महाकाल मंदिर और काशीश्वर मंदिर में सुबर चार बजे से ही भक्तों की लाइन लग गई। भीड को देखते हुए आधी रात से ही मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए थे। मनकामेश्वर मंदिर में जहां भगवान शंकर का श्रृंगार किया गया, वही कोनेश्वर मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। कल्याण गिरी मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर छह किलोमीटर लंबी शिव बारात निकाली जाएगी।
इलाहाबाद के मनकामेश्वर में जुटे शिवभक्त
इलाहाबाद के मनकामेश्वर मंदिर में शिव को जल चढ़ाने के लिए भक्त सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। यहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एक बार में 10 भक्तों को छोड़ा जा रहा है। ‘हर हर महादेव’ के नारे से मंदिर परिसर गूंज रहा है।
कानपुर के सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ जलाभिषेक
महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालु देर रात से ही कानपुर के प्राचीन मंदिरों के बाहर लाइन लगा कर खड़े रहे। यहां के सबसे प्राचीन मंदिरों में परमट और सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देख वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। रात से ही पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई थी। साथ ही दोनों जगह दो-दो मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
गोरखपुर में मनाई जा रही शिवरात्रि
गोरखनाथ स्थित शिव मंदिर, बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, सन्मय माता मंदिर तुर्कमानपुर, बगहा बाबा मंदिर रुस्तमपुर, बगहा बाबा मंदिर इंजीनियरिंग कॉलेज, शिव मंदिर धर्मशाला, सती माता मंदिर सूरज कुंड, शिव मंदिर सूरज कुंड धाम, शिव मंदिर जटाशंकर, गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर, मुन्जेश्वरनाथ मंदिर भौवापार, शिव मंदिर भरवलिया में भी भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।