महबूबा ने की PM की तारीफ, कहा- वाजपेयी की तरह काम करते हैं मोदी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/mehbooba-mufti_147840206757_650x425_110616090939_110716125336.jpg)
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि वाजपेयी की तरह काम करते हैं पीएण मोदी. वाजपेयी की तरह मोदी भी पाकिस्तान गए. लेकिन दुर्भाग्य से उसके बाद पठानकोट के एयरफोर्स बेस पर हमला हो गया.
उन्होंने माना कि अलगाववादी की ओर से जम्मू कश्मीर के स्कूलों को जलाकर शिक्षा को प्रभावित करना चाहते थे. उनके इस मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. अगले एक सप्ताह में इस बाबत जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का यह सबसे घिनौना चेहरा है, जो हमारे सामने आ रहा है. उन्होंने बताया हालांकि घाटी में अब हालात पहले से बेहतर हुए हैं. स्कूलों को खोलने का कदम उठाया जा रहा है.
सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात दोहराते हुए कहा है कि दोस्त बदले जा सकते हैं, लेकिन पड़ोसी को बदलना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि वह भी पूर्व पीएम द्वारा कही गई इस बात पर पूरा विश्वास करती हैं.
महबूबा ने कहा कि सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है कि जो बच्चे आतंकियों के बहकावे में आकर बंदूक उठा रहे हैं उन्हें आम धारा में वापस लाया जा सके और वह घर वापस आ सकें. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों की भी जमकर तारीफ की है.