नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने काले धन से लड़ने के लिए विमुद्रीकरण की सरकारी पहल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि 1000 रुपये मूल्य की नोट की जगह 2000 रुपये मूल्य के नोट लाने से काले धन से लड़ने में कैसे मदद मिलेगी?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी पर साधा निशाना
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “एक बार फिर श्रीमान मोदी ने दिखाया है कि वह कैसे इस देश के आम नागरिकों की बहुत कम परवाह करते हैं। किसान, छोटे दुकानदार, गृहणियों, सभी को बिल्कुल अराजक स्थिति में धकेल दिया है। जबकि असली दोषी विदेश में जमा कर या सोना-चांदी, रीयल स्टेट में निवेश कर अपने काले धन पर मजबूती से बैठे हुए हैं।”
राहुल गांधी ने पूछा, “प्रधानमंत्री के लिए एक सवाल : एक हजार रुपये मूल्य के नोट को 2000 रुपये मूल्य के नोटों से बदलने से काला धन जमा करना कैसे और अधिक मुश्किल होगा?”