उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

उप्र में 288 लोगों की सुरक्षा हटेगी

hcलखनऊ । सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा सुरक्षाकर्मियों के दुरुपयोग के सम्बन्ध में दायर पीआईएल में इलाहाबाद उच्च न्यायारय की लखनऊ खंडपीठ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से 1० दिनों में आपराधिक इतिहास वाले सभी 288 व्यक्तियों की सुरक्षा हटाये जाने के आदेश पारित किए हैं। सुनवाई की अगली तिथि 7 अप्रैल नि>ित की गयी है। इस सूची में पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, राकेशधर त्रिपाठी, दद्दू प्रसाद, नन्द गोपाल गुप्ता पूर्व संसद हरीश नागपाल, डी पी यादव, पंकज चैधरी, बेगम नूर बानो, मत्री राज किशोर सिंह के भाई बृज किशोर सिंह सहित कई पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी नेता शामिल हैं।
जस्टिस इम्तियाज मुर्तजा और जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की पीठ ने कहा है कि इन सभी लोगों की सुरक्षा तत्काल वापस ले कर आवश्यकता का आकलन करने के बाद अलग-अलग स्पष्ट लिखित आदेश के माध्यम से इनमें से मात्र उन्ही लोगों को सुरक्षा दी जाए जिसे इसकी वास्तविक आवश्यकता है। गृह सचिव कमल सक्सेना द्वारा दायर 429 पृष्ठों के हलफनामे में राज्य सरकार ने 288 आपराधिक इतिहास वालों के अलावा 562 ऐसे लोगों की सूची भी प्रस्तुत की जिन्हें शस्त्र लाइसेंस होने के बाद भी सुरक्षा प्रदान की गयी है। साथ ही उन 127 लोगों की सूची भी उपलब्ध कराई गयी जिन्हें विभिन्न कोर्ट के आदेश से सुरक्षा मिली है। अदालत ने राज्य सरकार को शस्त्र लाइसेंस प्राप्त लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं करने की सलाह दी। साथ ही यह भी कहा कि उनके हलफनामे से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि बिना सुरक्षा समिति की संस्तुति के प्रदान की गयी सुरक्षा में कितने लोगों की सुरक्षा हटाई गई है और उन्होंने इस सम्बन्ध में स्पष्ट स्थिति से अवगत कराये जाने के आदेश दिए।

Related Articles

Back to top button