दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. सूरत। तेरह करोड़ रुपए के रिश्वत कांड में नारायण साईं की जमानत याचिका गुरुवार को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी। इस प्रकरण में लिप्त अन्य अभियुक्तों को नियमित जमानत मिलने के बाद पैरिटी के ग्राउंड पर नारायण साईं ने जमानत की गुहार लगाई थी। याचिका पर लंबे समय से सुनवाई चल रही थी।
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़त मामले में नारायण साईं की गिरफ्तारी के बाद साधक उदय संगाणी ने क्राइम ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षक सीएम कुंभाणी के साथ मिलकर समूचे तंत्र को तेरह करोड़ रुपए की रिश्वत देकर खरीदने की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में नारायण साईं सहित 11 जनों को गिरफ्तार कर 8 करोड़ रुपए भी बरामद किए थे।