राष्ट्रीय
‘पहले चाय बेचा, फिर जियो, अब देश बेच रहे हैं’ केजरीवाल का मोदी पर बड़ा हमला कहा,


अपने ट्वीट्स के जरिए पीएम मोदी को मनोरोगी तक कह चुके केजरीवाल ने आज उनपर आरोप लगाया कि मोदी देश बेच रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आज किसी ने कहा- मोदी जी पहले चाय बेचते थे, फिर रिलायंस jio बेचने लगे, फिर PayTM बेचने लगे, अब देश बेच रहे हैं।
आज किसी ने कहा- “मोदी जी पहले चाय बेचते थे, फिर रिलायंस jio बेचने लगे, फिर PayTM बेचने लगे, अब देश बेच रहे हैं”
दरअसल जब से पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया है आम आदमी पार्टी और केजरीवाल उनपर नोटबंदी की आड़ में अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने और देश की आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाते रहे हैं।