14 साल की उम्र में कैलाश खेर ने छोड़ा था घर, की थी सुसाइड की कोशिश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/kailash6_071017084113.jpg)
सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया है. कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/kailash6_071017084113.jpg)
स्वावलम्बी बनाने के लिए हुनरमंद बनाना जरूरी : योगी अदित्यनाथ
कैलाश खेर के पिता भी सिंगर थे लेकिन वो शौकिया तौर पर गाते थे. उनके पिता पारंपरिक लोक गीत गाते थे इसलिए कैलाश खेर को बचपन से ही संगीत का माहौल मिला था.
4 साल की छोटी उम्र में ही संगीत में कैलाश खेर का टैलेंट दिखने लगा था. वो अक्सर अपने दोस्तों और परिवार वालों को गाने गाकर सुनाया करते थे.
कैलाश खेर के मुताबिक, ‘मैं संगीत के लिए अपने पैशन को बरकरार रखना चाहता था और इसके लिए मुझे अकेले रहने की जरूरत थी’
इसके बाद साल 1999 तक उन्होंने फैमिली फ्रेंड के इंडियन हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट बिजनेस भी संभाला. साल 1999 की शुरुआत में उन्हें बिजनेस में घाटा होने लगा जिससे वो डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की. इसके बाद वो सिंगापुर चले गए और वहां 6 महीने रहे.
मिनी स्कर्ट पहनने पर पड़े कोड़े तो यूं बदल डाली जिंदगी !
इसके बाद उन्होंने बहुत से गाने गाए जो सुपरहिट रहे. इनमें ‘तेरी दीवानी’, ‘संईयां’, ‘रंग दीनी’ और ‘अर्जियां’ जैसे गाने शामिल हैं. अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ का गाना ‘कौन है वो’ भी कैलाश खेर ने ही गाया है.
दोनों का एक 6 साल का बेटा है जिसका नाम कबीर खेर है.