टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

14 साल की उम्र में कैलाश खेर ने छोड़ा था घर, की थी सुसाइड की कोशिश

सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया है. कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

स्वावलम्बी बनाने के लिए हुनरमंद बनाना जरूरी : योगी अदित्यनाथ

कैलाश खेर के पिता भी सिंगर थे लेकिन वो शौकिया तौर पर गाते थे. उनके पिता पारंपरिक लोक गीत गाते थे इसलिए कैलाश खेर को बचपन से ही संगीत का माहौल मिला था.

4 साल की छोटी उम्र में ही संगीत में कैलाश खेर का टैलेंट दिखने लगा था. वो अक्सर अपने दोस्तों और परिवार वालों को गाने गाकर सुनाया करते थे.

14 साल की उम्र में संगीत की ट्रेनिंग और गुरू की खोज में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और उन्होंने सालों तक शास्त्रीय और लोक संगीत का अध्ययन किया.

कैलाश खेर के मुताबिक, ‘मैं संगीत के लिए अपने पैशन को बरकरार रखना चाहता था और इसके लिए मुझे अकेले रहने की जरूरत थी’

कैलाश म्यूजिक क्लास लेते थे और साथ- साथ वही वो बच्चों को सिखाते भी थे. वो अपना खर्च और अपनी म्यूजिक शिक्षा के लिए पैसे निकाल सकें इसके लिए वो बच्चों से 150 रुपये फीस लेते थे. खबरों की मानें तो कैलाश को सही म्यूजिक गुरू नहीं मिल सके जिसके बाद उन्होंने खुद इंडियन क्लासिकल सिंगर्स को सुनना और सीखना शुरू किया.

इसके बाद साल 1999 तक उन्होंने फैमिली फ्रेंड के इंडियन हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट बिजनेस भी संभाला. साल 1999 की शुरुआत में उन्हें बिजनेस में घाटा होने लगा जिससे वो डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की. इसके बाद वो सिंगापुर चले गए और वहां 6 महीने रहे.

संगीत में अपना करियर बनाने के इरादे से साल 2001 में कैलाश खेर मुंबई चले गए. वहां वो सस्ते घरों में रहे और स्ट्रगल करते रहे.

इसके बाद साल 2003 में कैलाश को फिल्म ‘अंदाज’ में गाने का मौका मिला. फिल्म में उनका गाया गाना ‘रब्बा इश्क ना होवे’ पॉपुलर हुआ. इसके बाद फिल्म ‘वैसा भी होता है पार्ट टू’ में उन्होंने गाना ‘अल्लाह के बंदे’ गाया, जो बहुत फेमस हुआ और इस गाने ने कैलाश खेर को बॉलीवुड में पहचान दिलाई. 

मिनी स्कर्ट पहनने पर पड़े कोड़े तो यूं बदल डाली जिंदगी !

इसके बाद उन्होंने बहुत से गाने गाए जो सुपरहिट रहे. इनमें ‘तेरी दीवानी’, ‘संईयां’, ‘रंग दीनी’ और ‘अर्जियां’ जैसे गाने शामिल हैं. अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ का गाना ‘कौन है वो’ भी कैलाश खेर ने ही गाया है.

14 फरवरी 2009 को उन्होंने मुंबई की रहने वाली शीतल भान से शादी कर ली.

दोनों का एक 6 साल का बेटा है जिसका नाम कबीर खेर है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button