14 साल बाद एक बार फिर सुर्खियों में नजर आईं रंभा, जानिए क्या है असली वजह
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/14-साल-बाद-फिर-से-सुर्खियों-म.jpg)
मुंबई : अगर आपने जूड़वा फिल्म देखी है तो आप उस अभिनेत्री को तो जरुर जानते होंगे जिसको सलमान ने एक एयरपोर्ट पर किस किया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस अभिनेत्री की जिसने न तो सिर्फ जुड़वा बल्कि कई हिट फिल्मों में काम किया है। पिछले 14 साल से बॉलीवुड से दूर रहीं अभिनेत्री रंभा बहुत जल्द खुशखबरी देने वाली हैं।
दरअसल, 39 के उम्र में रंभा अब एक तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बता दें कि मदर्स डे पर रंभा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी बंप फ्लोंन्ट करते हुए एक तस्वीर साझा की थी।
बता दें कि रंभा ने साउथ के फिल्मों में काम किया है साथ ही उन्होंने 1996 में अपना बॉलीवुड में पहला कदम रखा था। रंभा ने बॉलीवुड ने अपना पहला करियर फिल्म जूर्माना से शुरु किया था। वे आखिरी बार 2004 में आई फिल्म ‘दुकान:पिला हाउस’ में नजर आईं थी। हालांकि, बॉलीवुड छोड़ने के बाद वे साउथ की फिल्मों में एक्टिव रही थीं।
जब शादी के बंधन में बंध गई रंभा
साल 2010 में रंभा ने बिजनेसमेन इंद्रन पद्मनाथन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। इंद्रन और रंभा की दो जुड़वां बेटिया हैं, लान्या और साशा। 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रंभा को दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाता था। बॉलीवुड के कई नामी अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद भी रंभा को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से सन्यास ले लिया।
कई नामी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से साथ कर चुकी है काम
आपको बता दें कि रंभा ने कई नामी बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया है जिसमें सलमान खान, अजय देवगन, रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स आते हैं।
जब रंभा और पति इंद्रन के बीच चल रहे थे मनमुटाव
रंभा की सोच के मुताबिक उनकी गृहस्थी नहीं चली। और शादी के कुछ दिन बाद ही उनके और इंद्रन के बीच मनमुटाव रहने लगा था। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच सुलह की खबरें भी आईं…