राज्य
14 दिन के रिमांड पर जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर में अभी हाल ही में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सैनिकों पर पत्थरबाजी की थी। संघर्ष में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई थी।
इसके बाद अलगाववादियों ने घाटी में हड़ताल आहूत की थी। अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक को 14 दिनों के लिए सेंट्रल जेल श्रीनगर रिमांड पर भेज दिया गया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मलिक को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। प्रधान सत्र न्यायाधीश ने मलिक को 14 दिनों के लिए सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।