
टीम इंडिया ने मंगलवार को पहले टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 10 गेंदें शेष रहते 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में 24 रन खर्च करके पांच विकेट झटके। यादव को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कुलदीप यादव का हैरतंगेज प्रदर्शन देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की। गांगुली ने कहा, ‘कुलदीप एक विकेट टेकिंग गेंदबाज है जिसका फायदा टीम इंडिया की तीनों ही फॉर्मेट में लेना चाहिए। कुलदीप बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने में माहिर हैं।’
गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के सभी तूफानी बल्लेबाजों को क्रीज से चलता किया। कुलदीप यादव ने कप्तान इयोन मोर्गन समेत जोस बटलर, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ियों को शिकार बनाया।
