दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले, एक की मौत
नई दलिल्ली: बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,65,942 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,156 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले दिल्ली में कुल 10,488 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले तीन दिन से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
नयी दिल्ली| दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 1.39 प्रतिशत है।
बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,65,942 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,156 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले दिल्ली में कुल 10,488 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले तीन दिन से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।