अद्धयात्म

16 की दोपहर से 20 दिसंबर तक रहें सावधान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_14_16_0101557068436_13-llसनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य आरंभ करने से पहले शुभ-अशुभ मुहूर्त पर विचार किया जाता है। किसी भी काम को मंगलमय ढ़ग से पूरा करने के लिए यह बहुत अवश्यक है। ज्योतिषशास्त्री कहते हैं की सभी नक्षत्रों का अपना-अपना प्रभाव होता है। कुछ शुभ फल देते हैं तो कुछ अशुभ लेकिन कुछ ऐसे काम होते हैं जो कुछ नक्षत्रों में नहीं करने चाहिए। धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती ऐसे ही नक्षत्रों का एक समुदाय है। धनिष्ठा के शुरू होने से लेकर रेवती नक्षत्र की समाप्ति की अवधि को पंचक कहा जाता है।कल बुधवार 16 दिसंबर 2015 की दोपहर 12:55 से पंचक का आरंभ होगा और 20 दिसंबर, रविवार को शाम 19:45 तक रहेगा। भारतीय ज्योतिषशास्त्री पंचक को अशुभ मानते हैं।पंचक में कुछ कार्य विशेष रूप से निषिद्ध कहे गए हैं-
पंचकों के पांच दिनों में दक्षिण दिशा की यात्रा वर्जित कही गई है क्योंकि दक्षिण मृत्यु के देव यम की दिशा मानी गई है।* चर संज्ञक धनिष्ठा नक्षत्र में अग्नि का भय रहने के कारण घास लकड़ी ईंधन इकट्ठा नहीं करना चाहिए।* मृदु संज्ञक रेवती नक्षत्र में घर की छत डालना धन हानि व क्लेश कराने वाला होता है।* पंचकों के पांच दिनों में चारपाई नहीं बनवानी चाहिए।पंचक दोष दूर करने के उपाय * लकड़ी का समान खरीदना अनिवार्य होने पर गायत्री यग्य करें।* दक्षिण दिशा की यात्रा अनिवार्य हो तो हनुमान मंदिर में पांच फल चढ़ाएं।* मकान पर छत डलवाना अनिवार्य हो तो मजदूरों को मिठाई खिलाने के पश्चात छत डलवाएं।* पलंग या चारपाई बनवानी अनिवार्य हो तो पंचक समाप्ति के बाद ही इस्तेमाल करें।* शव का क्रियाकर्म करना अनिवार्य होने पर शव दाह करते समय कुशा के पंच पुतले बनाकर चिता के साथ जलाएं। विशेष: किसी भी उपाय को आरंभ करने से पहले अपने इष्ट देव का मंत्र जाप अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button