देश में 24 घंटे में कोरोना के 16159 नए मामले,पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा
नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16159 नए मामले सामने आए हैं जबकि 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही अगर देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 115212 हो गई है। जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है उसकी एक बड़ी वजह दैनिक पॉजिटिविटी दर में बढ़ोत्तरी है। दैनिक पॉजिटिविटी दर अब 3.56 फीसदी हो गई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,35,47,809 हो गई है। इनमें से 5,25,270 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,15,212 हो गई है। एक दिन पहले देश में 13,086 नए मामले सामने आए थे। कम टेस्ट के कारण कल मामलों में इतनी गिरावट देखने को मिली थी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, अब तक राज्य में 15181 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 9,239 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं। जबकि, 5482 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। 7,707 को क्वारैंटाइन वार्ड में रखा गया है। मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक 16,159 टेस्ट किए गए। इसके अलावा स्टेट कंट्रोल रुम से अब तक 84,948 लोगों को फोन कॉल किए जा चुके हैं। उनमें से अभी 166 लोग संक्रमित हैं और अस्पताल में हैं। 109 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3,119 क्वारैंटाइन में हैं।
वहीं, आशा वर्कर्स के द्वारा अब तक 17,5,783 प्रवासी कामगारों की ट्रैकिंग की जा चुकी है। इनमें से 1,485 में कोई न कोई संक्रमण मिला है और उनकी जांच की जा रही है। अब तक 18,458 इलाकों पर निगरानी रखी गई। जिसमें से 5980 हॉटस्पॉट के इलाके हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 15,394 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,29,07,327 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,54,465 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.49 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,89,909 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,949 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में सोमवार तक 66,55,875 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 70,054 मरीजों की मौत हुई है। 34,88,091 मामलों और 38,027 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,73,873 मामलों और 40,080 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में कल दैनिक मामलों में 104 प्रतिशत उछाल देखने को मिला। बीते दिन यहां 3,098 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हुई। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,662 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में सोमवार को 2,603 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 839 नए मामले सामने आए।
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,98,20,86,763 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 9,95,810 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 55.12 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 63.42 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 8.81 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.18 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में लगभग 3.26 करोड़ संक्रमितों में से 6.72 लाख मरीजों की मौत हुई है।