16460 शिक्षकों की भर्ती का किया ऐलान, अखिलेश का चुनावी तोहफा
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी हो गया है। शासन ने 4000 पदों पर उर्दू भाषा के व 12460 सामान्य शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किया है। इसी महीने के अंत तक ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम भी जारी हो सकता है। सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव के मौके पर युवाओं की नियुक्ति प्रक्रिया चलती रहे। उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शासन ने 16460 पदों पर भर्ती करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। भर्ती कार्यक्रम इस माह के अंत तक जारी हो सकता है
बेसिक शिक्षा विभाग में 16460 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ …
उर्दू शिक्षकों के लिए परिवर्तित किये गए पद
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में उर्दू भाषा के 4000 शिक्षकों की भर्ती का एलान किया था। नई भर्ती के लिए उर्दू शिक्षकों के पद विभाग में उपलब्ध नहीं थे, इसलिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 12 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उनमें से 4000 पदों को उर्दू शिक्षक के पद में परिवर्तित करने की सिफारिश की गई थी। शासन ने 4000 पदों को उर्दू शिक्षकों के पद में बदलने की मंजूरी दे दी है। वहीं, प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के हाल में ही प्रमोशन हुए थे। पदोन्नति की वजह से भी परिषदीय स्कूलों में कुछ पद रिक्त हुए थे। इन्हें मिलाकर अब कुल 16460 पदों पर भर्ती हो रही है।