लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में होने वाली 16वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग के मैचों के कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। इस बार ए डिवीजन में दो दिवसीय मैच होंगे ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा के निखार के लिए उन्हें बेहतर अवसर मिले।
सीएएल के संयुक्त सचिव हैदर रजा (ए डिवीजन लीग इंचार्ज) के अनुसार लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले मैचों की शुरूआत चार व पांच दिसम्बर को पार्थ क्रिकेट मैदान पर रूद्रांश क्लब बनाम आरईपीएल क्रूसेडर्स के मध्य मैच से होगी।
इस बार पिछली बार की ए डिवीजन की विजेता अखिल इंफ्रा व उपविजेता एलडीए कोचिंग सेंटर के साथ बी डिवीजन की विजेता ध्रुव अकादमी व उपविजेता आरईपीएल क्रूसेडर्स ने भी ए डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हैदर रजा (मोबाइल नः 9839777730) से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
प्रतिभागी टीमेंः-
अखिल इंफ्रा, एलडीए कोचिंग, यूपी टिम्बर, रूद्रांश क्लब, साउंड इमेजेस, आरईपीएल क्रूसेडर्स, एनई रेलवे व ध्रुव अकादमी