छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले चिंतागुफा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में सत्रह जवान शहीद हो गए और पंद्रह घायल हैं, जिन्हें हेलिकाॅप्टर द्वारा रायपुर ले जाया गया, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि चिंतागुफा इलाके के कसालपाड मिनपा में कल हुयी नक्सली मुठभेड़ के बाद से सत्रह जवान लापता बताए गए थे। जिनकी लगातार तलाश की जा रही है। आज सभी लापता सत्रह जवान सर्चिंग के दौरान मृत हालत में मिले हैं। शहीदों में जिला रिजर्व पुलिस बल और स्पेशल टॉक फोर्स के जवान शामिल होना बताए जा रहे हैं।
वहीं, इस मुठभेड़ में पंद्रह जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें कल ही हेलिकाॅप्टर द्वारा रायपुर ले जाया गया है, जिनमें पांच जवानों की हालत गंभीर बताई गयी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच कल लगभग पांच घंटे तक मुठभेड़ हुयी थी जिसमें पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया गया है। वहीं, इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली घायल भी हुए हैं। जवानों ने मारे गए नक्सलियों में एक का शव बरामद कर लिया है।