उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य
आज सीएम योगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटेंगे 1.23 लाख स्मार्ट फोन, कामकाज में होगी सुविधा
लखनऊ: यूपी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब स्मार्ट तरीके से अपना काम कर पाएंगी और कामकाज में भी उन्हें सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार उन्हें हाईटैक करने जा रही है. दरअसल यूपी की योगी सरकार राज्य की कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन तोहफे के तौर पर देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर वितरित करेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1.23 लाख स्मार्ट फोन और 1.80 लाख इन्फैन्टोमीटर वितरित किए जाएंगे. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कामकाज में सुविधा के लिए स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे. बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन्फैन्टोमीटर का वितरण किए जाएंगे.