18 जून 2021 राशिफल: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें
लखनऊ: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष लाभ प्राप्ति में बढ़ोतरी होगी. अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है. आपका प्रभाव बढऩे से शत्रु परास्त होंगे. समाज में आपकी प्रशंसा होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. तन और मन में प्रसन्नता रहेगी. परिवार के साथ खुशहाल समय व्यतीत होगा.
तुला (Libra) : आज व्यवसायिक मोर्चे पर अनुकूल समय रहेगा. आपकी प्रतिभा व प्रदर्शन के कारण समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी. क्या न करें- आज अपने दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है.
वृश्चिक (Scorpio) : आज नई योजना या नए कार्य का विचार बनेगा. क्या न करें- आज प्रेम संबंधों के कारण आप अपनी प्रतिष्ठा खराब न करें. साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न बरतें.
धनु (Sagittarius) : आज आपका दिन शुभ फल देने वाला रहेगा. शुरुआती समय के दौरान संतान संबंधी चिंता रहेगी. पर बेफिक्र रहें. सब अच्छा होगा. क्या न करें- आज खान-पान में अनियमितता से बचें.
मकर (Capricorn) : आज के दिन व्यापारिक वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे. कुटुंब के व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा. कारोबार में भी इजाफा होगा. क्या न करें- आज किसी प्रकार की गलतफहमी न पालें.
कुंभ (Aquarius) : आज के दिन व्यापार-व्यवसाय में मिली-जुली स्थिति रहेगी. संतान पक्ष के मामलों में सुधारजनक स्थिति रहेगी. क्या न करें- आज दफ्तर में उबाऊ काम करने से बचें. इससे आपको आलस्य घेर सकता है.
मीन (Pisces) : आज बेकार की बातों और झगड़ों से बचें. नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ समय है. क्या न करें- आज आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है. बेकार की बातों और झगड़ों से बचें.
मेष (Aries) : आज नौकरी व्यवसाय में कोई प्रगतिकारक योजना बनेगी. पैसे का लेन देन या उधारी संबंधित कार्य या व्यवसाय में लंबित पड़े काम पूरे होंगे. क्या न करें- आज मित्रों से विवाद न करें.
वृष (Taurus) : आज के दिन आप खुशमिजाज रहेंगे. सेहत भी दुरुस्त रहेगी. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. क्या न करें- आज साधारण जोखिम लें ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.
मिथुन (Gemini) : आज आप घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं. पर स्वास्थ्य का ख्याल रखें. पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा. क्या न करें- आज अपने दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की टकराहट से बचें.
कर्क (Cancer) : आज सगे-संबंधी किनारा कर लेंगे. जमीन-जायदाद में सोच-विचार कर निर्णय लें. क्या न करें- आज अपने भाइयों और बहनों के साथ अनबन हो सकती है, इसलिए विवाद न करें.
सिंह (Leo) : आज के दिन धन-संपदा में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मान-सम्मान और ऐश्वर्य बढने वाला है. क्या न करें- आज संवेदनशील मामलों को हल्के में लेना अच्छा नहीं है. थोड़ा गंभीर बनें.
कन्या (Virgo) : आज के दिन प्रतिस्पर्धी व ओहदेदार लोगों अथवा कानूनी दांव पेचों के कारण आपके कार्य में विलंब हो सकता है. क्या न करें- आपको गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना होगा.