टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
18 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 13 दिसंबर को होगा समाप्त, कई बिल होंगे पेश
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से लेकर 13 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्रालय ने संसद के दोनों सदनों के सचिवों को इस संबंध में सूचित किया है. आपको बता दें कि इस बार के शीतकालीन सत्र को काफी अहम माना जा रहा है. इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण अध्यादेशों को कानून बनाने की कोशिश करेगी.
इससे पहले 17 अक्टूबर को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की कमेटी की अहम बैठक हुई थी. उस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. ऐसा बताया गया कि बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई थी. उस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावडेकर, प्रह्लाद जोशी और थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहे. यह बैठक गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई थी.