फीचर्डराष्ट्रीय

180 फुट पटेल की की मूर्ति के बाद अब गुजरात में लगेगी भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा

गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 180 फुट की मूर्ति लगाने के बाद अब गुजरात की योजना भगवान बुद्ध की ऊंची मूर्ति लगाने की है। गैर-लाभकारी बौद्ध संगठन संघाक्या फाउंडेशन ने केंद्र सरकार से गांधी नगर जिले में भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची मूर्ति लगवाने की मां की है।

180 फुट पटेल की की मूर्ति के बाद अब गुजरात में लगेगी भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा

भगवान बुद्ध की मूर्ति का निर्माण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के  पीछे राम सुतार में लगवाने की मांग रखी गई है। सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण 31 अक्तूबर को नर्मदा जिले में किया गया था। यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। भांटे पराशिल रत्ना ने यह भी कहा कि फाउंडेशन की योजना गुजरात में बुद्ध यूनिवर्सिटी भी स्थापित करने की है।

Related Articles

Back to top button