राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबर, आईपीएल 2023 के अगले मैच में नज़र आएंगे ऋषभ पंत!

मुंबई: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल दिसंबर में रोड एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट आई थी। जिस वजह से वह आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) में खेल नहीं पा रहे है। वहीं, अब ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभाली हैं। इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री होने वाली है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना अगला मैच 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए ऋषभ पंत मैदान पर नज़र आने वाले है। ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आने वाले है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (Delhi & District Cricket Association) ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच लखनऊ के खिलाफ खेला था। आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी का एहसास कराने के लिए उनकी 17 नंबर वाली जर्सी को डगआउट मे लटकाया था।

मालूम हो कि, आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही दिल्ली की टीम ने बताया था कि, ऋषभ पंत की जर्सी पूरे सीजन के दौरान उनके साथ रहेगी। टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वह टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए ऋषभ पंत को स्टेडियम में लाने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Back to top button