1990 में मारे गए कारसेवकों के नाम पर बनेंगी सड़कें, लगेंगीं तस्वीरें : केशव मौर्य
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 1990 फायरिंग में मारे गए कारसेवकों के नाम पर प्रदेश में सड़के बनवाई जाएगी। अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कारसेवक 1990 में अयोध्या आए थे और रामलला के ‘दर्शन’ चाहते थे। तत्कालीन सपा सरकार ने निहत्थे भगवान राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। कई की जान चली गई। आज, मैं घोषणा करता हूं कि ऐसे सभी कारसेवकों के नाम पर यूपी में सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सड़कों के साथ बलिदानी राम भक्तों का नाम भी लिखा जाएगा और उनकी तस्वीर भी लगाई जाएगी। मौर्य ने ऐलान किया कि देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले जवान और आंतरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले पुलिस जवानों के घर तक भी जय हिंद वीर पथ बनेगा। इससे पहले प्रदेश में टॉपर विद्यार्थियों के घर तक सड़क बनाने का ऐलान किया गया था।