मनोरंजन
2०वें बुसान फिल्मोत्सव में ‘मसान’, ‘धनक’ प्रदर्शित होंगी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/masaan.jpg)
मुंबई। नीरज घयवान की ‘मसान’, नागेश कुकनूर की धनक और शहरम अलीदी निर्देशित ‘ब्लैक हॉर्स मेमोरीज’ 2०वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की जाएंगी। तीनों फिल्में एक ही निर्माण कंपनी (दृश्यम फिल्म्स) की हैं। फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अलग-अलग श्रेणी के तहत दिखाया जाएगा। दृश्यम फिल्म्स के सीईओ शिलादित्य ने कहा, ‘‘हमें बहुत खुशी और गर्व है कि सनडांस, बर्लिन और कान्स (फिल्म समारोह) में सफलता के बाद, हम अब बुसान में तीनों फिल्में लेकर जा रहे हैं। इनमें से एक ‘ब्लैक हॉर्स मेमोरीज’ है। हमारी फिल्म पहली अंतर्राष्ट्रीय उद्यम प्रतियोगिता की श्रेणी में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव एशियाई फिल्मों का प्रदर्शन कर अच्छा काम कर रहा है और यह एशियाई फिल्मे देखने का एक स्थान बन गया है।’’