वडोदरा/अहमदाबाद: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कन्नड़ एक्ट्रेस मारिया सुसईराज (35) को 2.11 करोड़ रुपए के फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ वडोदरा की एक ट्रैवल एजेंसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। मारिया वही एक्ट्रेस हैं, जो 2008 में टीवी प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर मर्डर केस में सबूत मिटाने के मामले में दोषी करार दी गई थीं।
मारिया की गिरफ्तारी अहमदाबाद में गुरुवार तड़के 1.30 बजे हुई। पुलिस को खबर मिली थी कि एक्ट्रेस अहमदाबाद के नरोडा स्थित अपने वकील के घर पहुंचने वाली हैं। वडोदरा की ला रईब टूर एजेंसी ने इस साल जून में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, मारिया अपने वकील से मिलकर इस मामले से निकलने का प्लान डिस्कस करने वाली थीं।
क्या है मामला?
आरोप है कि मारिया ने अपनी मुंबई स्थित कंपनी परापन टूर्स एंड ट्रैवल्स के जरिए वडोदरा की टूर एजेंसी ला-रईब से 1200 हज यात्रियों का एयर टिकट बुक करने का वादा किया। हालांकि, 2.11 करोड़ की रकम मिलने के बाद वह कथित तौर पर फरार हो गईं। पुलिस ने बताया, ”फ्रॉड फरवरी में हुआ। मारिया की कंपनी ने हज टूर ऑपरेटर्स से संपर्क करके बल्क टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट का ऑफर दिया। उनकी कंपनी ने वडोदरा के टूर ऑपरेटर ला-रईब से कॉन्टैक्ट किया। मुंबई के पोवई स्थित परपन टूर्स एंड ट्रैवल्स में मारिया की पार्टनरशिप है। इस कंपनी ने हर टिकट पर 4 हजार रुपए के डिस्काउंट का ऑफर दिया। वडोदरा के ऑपरेटर ने मारिया की कंपनी से 17500 रुपए प्रति टिकट के हिसाब से 1200 टिकट बुक कराए। बाद में यात्रा वाले दिन पता चला कि सारे टिकट कैंसल कर दिए गए हैं।” पुलिस के मुताबिक, मारिया की कंपनी ने कैंसिलेशन अमाउंट के तौर पर 80 लाख रुपए का चेक वापस किया, लेकिन वह बाउंस हो गया। वडोदरा के टूर ऑपरेटर की शिकायत पर परपन टूर्स एंड ऑपरेटर्स के पार्टनर सूरज जायसवाल को अरेस्ट किया गया। बाकी तीन पार्टनर मारिया सुसईराज, परोमिता चक्रवर्ती और हेंड्रिक्स फर्नांडीज फरार चल रहे थे।
क्या था नीरज ग्रोवर मर्डर केस?
फिल्म प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर का 2008 में मर्डर हुआ था। मामला कथित तौर पर लव ट्राएंगल से जुड़ा हुआ था। 2011 में इस मामले में मारिया को मर्डर के केस से बरी कर दिया गया। उनके मंगेतर एमिली जीरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया गया। मारिया पर सबूत मिटाने का दोष साबित हुआ और उन्हें तीन साल की सजा हुई। हालांकि, कोर्ट के फैसले के अगले दिन वे जेल से रिहा कर दी गईं। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने ट्रायल के दौरान ही सजा जितना वक्त जेल के अंदर बिता लिया था।
फिल्म प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर का 2008 में मर्डर हुआ था। मामला कथित तौर पर लव ट्राएंगल से जुड़ा हुआ था। 2011 में इस मामले में मारिया को मर्डर के केस से बरी कर दिया गया। उनके मंगेतर एमिली जीरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया गया। मारिया पर सबूत मिटाने का दोष साबित हुआ और उन्हें तीन साल की सजा हुई। हालांकि, कोर्ट के फैसले के अगले दिन वे जेल से रिहा कर दी गईं। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने ट्रायल के दौरान ही सजा जितना वक्त जेल के अंदर बिता लिया था।