जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शुक्रवार को रेल पटरी पार कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मखदुमपुर थानाक्षेत्र के कई मजदूर शुक्रवार की सुबह काम की तलाश में जिला मुख्यालय आ रहे थे। इसी दौरान वे सभी रेल पटरी पार कर रहे थे।
बताया जाता है कि उसी समय जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए। इस घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहानाबाद रेल थाना प्रभारी मन्नू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि मजदूर घने कोहरे के कारण ट्रेन नहीं देख सके और यह घटना घट गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।