मध्य प्रदेशराज्य

आज खरगोन में फिर कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट

खरगोन: खरगोन में मंगलवार सुबह 8 से 12 बजे तक महिला-पुरुष दोनों को कर्फ्यू में छूट दी गई है। अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार यह छूट मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिठाई, नमकीन, सैलून, खाद बीज के लिए रहेगी। इस बार आटा चक्की दुकानों को भी छूट दी गई है। गाड़ियों पर पहले की तरह पाबंदी रहेगी। साथ ही यह छूट पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगी। राशन दुकानों से केरोसिन की खरीद पर भी रोक है। गैस एजेंसियां सिलेंडर की होम डिलीवरी कर सकेंगी।

शासन की ओर से दंगा पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया कि शासन से प्राप्त राशि तत्काल वितरित की जाएगी। प्रभावितों के मकान, दुकान, गुमटी, ठेला, गाड़ियों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। रकम दंगा प्रभावितों के अकाउंट में भेजी जाएगी। मप्र शासन के गृह विभाग के अवर सचिव श्रीदास ने पत्र जारी कर राशि प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button