20 की उम्र के बाद महिलाएं ऑफिस हो या घर कहीं न करें इन 6 फलों को इग्नोर
यूं तो महिलाएं खूबसूरत होती ही हैं, पर उन्हें इसे अच्छे से संभालना आना भी बेहद जरूरी है. घर और ऑफिस दोनों को साथ लेकर चलते-चलते उन्हें खुद पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल पाता है. इतना ही नहीं बल्कि हर उम्र में उन्हें अलग-अलग समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. महिलाओं में उम्र के साथ साथ पोषक तत्वों की जरूरतों में भी बदलाव आता है. विटामिंस और मिनरल्स जैसे आयरन, कैल्शियम आदि की जरूरत समय के साथ साथ बदलती रहती है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार महिलाओं को 20 की उम्र के बाद कौन-कौन से फ्रूट्स जरूर खाने चाहिए.
सेब
सेब में आयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है. आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि सेब का सिरका रंग निखारने में भी कारगर है. इसमें एस्ट्रिंजेंट तत्व होते हैं जो त्वचा तक खून के बहाव को भी बढ़ाता है. अगर आप दिन में 2 से 3 सेब खाते हैं तो यह पूरे दिन की आयरन की कमी को पूरा करता है.
पपीता
हृदय रोगों का मूल कारण कॉलेस्ट्रोल होता है. हृदय की नसो में जब कॉलेस्ट्रोल जमा हो जाता है तब दिल से संबंधित बीमारियां शुरू होने लगती हैं. पपीते में पाया जाने वाला फाइबर, विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स रक्त शिराओं में कॉलेस्ट्रोल को जमा नहीं होने देता.
टमाटर
टमाटर खाने से खून बढ़ता है. लेकिन टमाटर के बस यही फायदे नहीं हैं. विटामिन A,B, C और K, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस से भरपूर टमाटर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.
चेरी
चेरी में भरपूर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है. इसमें विटामिन A, आयरन, कैल्शियम आदि भी मौजूद होता है. इसके सेवन से इसमें मौजूद विटामिन Aआंखों की परेशानियों से बचा सकता हैं.
एवोकाडो
एवोकाडो खाने से विटामिन A की कमी से होने वाले अंधेपन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्वचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं.
अमरूद
अमरूद में मौजूद विटामिन Aआंखों के लिए काफी अच्छा होता है. अगर आप आंखों की रौशनी कमजोर होने से बचाना चाहते हैं तो अमरुद खाना जरूर शुरू करें.