20 से 31 जनवरी तक इस एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
नई दिल्ली: भारत में 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर होंगे। उनके स्वागत के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा कारणों के चलते अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ हवाई अड्डे और पाकिस्तान के साथ 553 कि.मी. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों को भी हाई अलर्ट जारी किया गया हैं। इस दौरान सभी आगंतुकों का प्रवेश 20 से 31 जनवरी तक प्रतिबंधित किया गया है। गौरतलब है कि अांतकियों द्वारा 26 जनवरी को आतंकी हमले करने की धमकी के चलते सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं,खुफिया एजैंसियों ने ओबामा दौरे के दौरान संभव अपहरण के प्रयास के बारे में एक चेतावनी जारी की है, जिसके चलते सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।