फीचर्डराष्ट्रीय

2000 का नोट मोड़ने पर मोदी रोने लगते हैं-सोशल मीडिया पर एप सर्वे का मजाक

narendra-modi-22-1479796345-25-1480054279ऐप आधारित सर्वे में शामिल लोगों में से 93 प्रतिशत ने पीएम मोदी के नोटबंदी के कदम का समर्थन किया है।

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर जहां संसद में हंगामा मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ये मु्द्दा हास्य-परिहास का भी अंग बना हुआ है। ताजी खबर में इन दिनों सोशल मीडिया पर मोदी के सर्वे रिपोर्ट पर लोग चर्चा कर रहे हैं।

गुरुवार को #नोटबंदी_लाई_मंदी टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटीली टिप्‍पणियां भी की हैं। आपको बता दें कि  ऐप आधारित सर्वे में शामिल लोगों में से 93 प्रतिशत ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया है।

गुरुवार को #नोटबंदी_लाई_मंदी टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटीली टिप्‍पणियां भी की हैं। आपको बता दें कि  ऐप आधारित सर्वे में शामिल लोगों में से 93 प्रतिशत ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया है।

 
 

Related Articles

Back to top button