टेक्नोलॉजी

2,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टबैंड, पानी से भी नहीं होंगे खराब

स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट गैजेट का भी बाजार तेजी से बढ़ रहा है। सैमसंग, एपल, शाओमी, ऑनर और हुवावे जैसी कंपनियां स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड लॉन्च कर रही हैं। इन स्मार्टबैंड्स में हर्ट रेट मॉनिटर और स्टेप काउंटर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा ये स्मार्टबैंड वाटरप्रूफ हैं तो चलिए आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टबैंड्स के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है।

Xiaomi Mi Band 3
एमआई के इस बैंड में 0.78 इंच की OLED डिस्प्ले है। इसमें आपको हर्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्लीप ट्रैकर भी मिलेगा। इसमें 110एमएच की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिन के बैकअप का दावा है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। इसका वजन 8.5 ग्राम है, जबकि बैंड के साथ वजन 20 ग्राम है। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह बैंड 50 मीटर गहरने पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। इस पर आपको फोन के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

Fastrack Reflex 2.0
इस पर आपको फोन के सभी नोटफिकेशन मिलेंगे। इसकी मदद से आप अपने फोन को भी खोज सकते हैं। इस स्मार्टबैंड में स्लीप मॉनिटर के अलावा कई सारे फिटनेस मोड मिलेंगे, हालांकि इसमें हर्ट रेट मॉनिटर नहीं मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा है। वाटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे IPX6 की रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 1,695 रुपये है।

HUAWEI Band 4
हुवावे बैंड 4 में इन-बिल्ट यूएसबी पोर्ट है। ऐसे में इस बैंड को चार्ज करने के लिए आपको किसी चार्जर की जरूरत नहीं होगी। आप इस लैपटॉप, पॉवरबैंक या फिर किसी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए सीधे तौर पर चार्ज कर सकेंगे। हुवावे बैंड 4 फिटनेस ट्रैकर में 91एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 9 दिन के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें आपको 0.96 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसपर 2.5डी ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसमें 8 वॉच फेस इंस्टॉल्ड मिलेंगे, जबकि स्टोर पर 66 फेस वॉच मौजूद हैं। फीचर्स की बात करें हुवावे बैंड 4 में ऑक्सिजन सेचुरेशन, स्लीप मॉनिटर और हर्ट रेट मॉनिटर का फीचर मिलेगा। हुवावे बैंड 4 की कीमत 1,999 रुपये है।

HONOR Band 5i
इस बैंड की कीमत 1,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस बैंड में 0.96 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकिंग, एप नोटिफिकेशन और अलर्ट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस फिटनेस बैंड में हार्ट रेटिंग, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉप वॉच, अलार्म और एक्टिविटी ट्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस बैंड की बैटरी सिंगल चार्ज में पूरे सात दिन तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button