फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन नोकिया 6 को चीन में जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन का सेकेंड जेनरेशन मॉडल भी उतार दिया है। 2018 नोकिया 6 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया, हालांकि यह जल्द ही भारत भी आने वाला है। ऐसे में हम आपको पुराने नोकिया 6 और नए नोकिया 6 के फीचर्स की तुलना करके बताएंगे।
डिस्प्ले और प्रोसेसर पुराने नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले दी गई थी। 2018 नोकिया 6 में भी 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, हालांकि यह डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली होगी। पुराने नोकिया 6 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मिलता था, जबकि नए में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।
रैम और स्टोरेज पुराना नोकिया 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता था। नया नोकिया 4 जीबी रैम और 32GB और 64 GB के दो वेरियंट में आएगा।
कैमरा और बैटरी कैमरा और बैटरी क्षमता में कोई बदलाव नहीं है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ही मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
कीमत नोकिया 6 की भारत में कीमत 14,999 रुपये है। चीन में नए नोकिया के 32 जीबी वेरियंट की कीमत CNY 1,499 (करीब 14,600 रुपये) और 64GB वेरियंट की कीमत CNY 1,699 (करीब 16,600 रुपये) होगी।