2019 वर्ल्ड कप में धोनी की क्या होगी भूमिका ?
नई दिल्ली: थिंक टैंक इन दिनों धोनी की धीमी बल्लेबाजी को लेकर चिंता में है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में भारतीय टीम विपरीत परिस्थिति के विकेट का सामना कर रही थी. यह धोनी ने रन तो जरूर बनाए पर बहुत ही धीमी गति में और अंत में अपना विकेट भी गवाया यहाँ उन्होंने 114 गेंदों पर महज 54 रनों की पारी खेली वह टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाने की मंशा में कामयाब होने में असफल रहे.पारी में धोनी ने केवल 1 बाउंड्री लगायी. धोनी की बल्लेबाजी कोई खास कमाल नहीं कर पायी वह रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं. धोनी आजकल मिडल ऑर्डर की भूमिका अदा कर रहे हैं. धोनी आखिरी ओवरों में रविंद्र जाडेजा और पाड्या से बड़े शॉट लगाने की उम्मीद करते रहे इस पुरे मामले में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का कहना है
की उम्र के साथ आप उतने अच्छे फिनिशर न रह जाएं जितना कि आप पहले हुआ करते थे और कहा की अब वक्त आ गया है कि धोनी को नंबर 5 पर ऐंकर की भूमिका में देखा जाए. अब वह 30 की उम्र के हो चुके हैंउन्होंने आगे कहा कि क्या धोनी विश्व कप 2019 तक नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त हैं.