स्पोर्ट्स

कोरोना संक्रमित हुए पूर्व हॉकी एमके कौशिक, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर और कोच एमके कौशिक भी आ गए है जिन्हें एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. कौशिक भारतीय सीनियर पुरुष व महिला दोनों टीमों के कोच रहे चुके हैं.

उनके बेटे अहसन ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, वो कोविड-19 से पीड़ित हैं और उन्हें शहर के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. सबसे पहले 17 अप्रैल को उनके अंदर लक्षण मिले थे, लेकिन आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे नेगेटिव निकले थे.

फिर 24 अप्रैल को छाती के सीटी स्कैन में कोविड की वजह से निमोनिया का पता चला. अहसन के अनुसार, इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनकी हालात ना तो स्थिर है और ना ही गंभीर. रात के टाइम उनका आक्सीजन का स्तर काफी तेजी से गिर जाता है जो बड़ी प्रॉब्लम है.

1980 मास्को ओलंपिक की गोल्ड मेडल चैंपियन भारतीय टीम के मेंबर 66 वर्षीय कौशिक की वाइफ का भी पॉजिटिव निकलने के बाद इसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है लेकिन वो ठीक हो रही है और इस हफ्ते वो डिस्चार्ज हो सकती है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button