अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में कोरोना के 20,374 नए मामले

अंकारा| तुर्की में कोरोना शनिवार को कोरोना के 20,374 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमणों की संख्या बढ़कर 8,881,760 हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्की में वायरस से मरने वालों की संख्या इस दौरान 228 रही और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 77,645 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 19,463 और लोग ठीक हुए है।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले दिन कुल 353,035 परीक्षण किए गए।

तुर्की ने 14 जनवरी को बड़े पैमाने पर कोविड -19 टीकाकरण शुरू किया था।

5.6 करोड़ से अधिक लोगों ने कोविड -19 टीकों की अपनी पहली खुराक प्राप्त की है, और लगभग 5.1 करोड़ को उनकी दूसरी खुराक मिली है। तुर्की ने अब तक बूस्टर जैब्स सहित 12.85 करोड़ खुराकें दी हैं।

Related Articles

Back to top button