ज्ञान भंडार

21 हजार दीप जलाकर शहीदों की शहादत को नमन

light_diya_in_bcu_20161028_112614_28_10_2016बिलासपुर (ब्यूरो)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार शाम बलिदान को दीपदान

का खास आयोजन हुआ, जो देश के वीर जवानों की शहादत के नाम था। इसमें विश्वविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर, अफसर व कर्मचारियों ने 21 हजार दीप जलाकर जम्मू-कश्मीर के उरी में शहीद जवानों की शहादत को नमन किया। इस अवसर पर पूरा कैंपस जगमगा उठा।

विश्वविद्यालय कैंपस में पहली बार बड़े स्तर पर दीपांजलि का कार्यक्रम रखा गया। इसका मकसद अकादमिक माहौल से हटकर सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करना है। इस मौके पर सेना के कैंप में किए गए हमले में भारतीय जवानों की शहादत को सभी याद किया और सर्जिकल स्ट्राइक व एलओसी में तैनात जवानों का सम्मान जताया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स मे आयोजन को लेकर जमकर उत्साह था। छात्र शैलेष पांडेय ने बताया कि पहली बार कैंपस में लीक से हटकर कार्यक्रम किया जा रहा है। खासकर देश की सेना के सम्मान में आयोजित दीपांजलि हम सभी के लिए गौरव की बात है।

Related Articles

Back to top button