24 घंटे में हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए
श्रीनगर : जम्मूघाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें करने में जुटा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार दो दिन के ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं जिनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के लोग हैं। पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ शोपियां के पिंजोरा इलाके में चल रही है। पुलिस और सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार शोपियां के पिंजोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि रविवार को भी शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। बीते 24 घंटों में दक्षिण कश्मीर में मारे गए आतंकियों की संख्या नो हो गई है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे जाने की जानकारी हैं। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
भारतीय सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के पिंजोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पिंजोरा इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबल के जवान इलाके की छानबीन कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को भी शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था।