24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का सपना: सीएम अखिलेश
होटल ताज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमने 24 घंटे बिजली देने का सपना पूरा कर लिया तो उनकी सरकार की वापसी तय है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बहुत काम किया है, यही वजह है कि लोग प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को लेकर इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में जरूरतों के मुताबिक प्रदेश में काफी बदलाव किया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में मिनी ग्रिड नीति-2016 को बनाया है. यूपी देश का पहला राज्य है, जहां मिनी ग्रिड के लिए स्वतंत्र नीति बनी है. इस नीति में मिनी ग्रिड की स्थापना के लिए निजी विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए विशेष प्राविधान किए गए हैं. गैर परम्परागत ऊर्जा के मिनी ग्रिड के जरिए ग्रामीण इलाकों में बिजली की जरूरत को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है. यह आयोजन द रॉकफेलर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है.