243 सीटों के लिए 82 पार्टी चुनावी मैदान में
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पटना : बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जितने राजनीतिक दलों के नाम आप अखबारों में पढ़ते हैं, उससे कई गुना ज्यादा दल इस बार विधानसभा में हाथ आजमाएंगे। बिहार में विधानसभा के सीट 243 हैं, लेकिन चुनाव में 82 से ज्यादा राजनीतिक दल उतर सकते हैं। इसमें छह राष्ट्रीय दल हैं, तो वहीं चार बिहार में मान्यता प्राप्त राज्यीय दल भी हैं। इसके अलावा 72 अमान्यता प्राप्त दल बिहार के पते पर निबंधित हैं। छह माह में बढ़े चार दल: बिहार के पते पर 13 जनवरी 2015 तक 68 अमान्यताप्राप्त निबंधित दल थे। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के 4 जून 2015 के अधिसूचना के अनुसार यह संख्या बढ़कर 72 हो गई। इन चार महीनों में निबंधित होने वाली राजनीतिक दलों में गरीब जनता दल सेकुलर, आप और हम पार्टी, एकता विकास आम सभा पार्टी और राष्ट्रीय जन-जन पार्टी शामिल हैं। गौरतलब है कि आयोग के 4 जून 2015 के अधिसूचना के अनुसार पूरे देश में 1782 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल निबंधित हैं।